Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » महिला गोल्फ : इंग्लैंड की किरन ने पहले दौर में ली बढ़त

महिला गोल्फ : इंग्लैंड की किरन ने पहले दौर में ली बढ़त

कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की गोल्फ खिलाड़ी किरन मथारू ने हीरो-आरसीजीसी महिला प्रोफेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल कर ली।

कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की गोल्फ खिलाड़ी किरन मथारू ने हीरो-आरसीजीसी महिला प्रोफेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल कर ली।

रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में हुए पहले दौर में ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद वाणी कपूर एक ओवर 73 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि चंडीगढ़ की अमनदीप दराल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

किरन ने शुरुआत तो संभलकर की और चौथे होल पर बर्डी लगाने में सफल रहीं। शुरुआती नौ होल में उन्होंने इसके अलावा दो बुगी भी लगाए।

नौवें होल के बाद किरन ने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 15वें और 17वें होल पर बर्डी लगाए, जबकि 18वें होल पर इसके बाद एकमात्र बुगी लगाया। किरन ने 18वें होल के बाद पार 72 का स्कोर हासिल कर लिया।

वाणि ने दूसरी ओर पहले होल पर बुगी के साथ शुरुआत की, हालांकि इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और दूसरे, तीसरे और चौथे होल पर तीन बर्डी लगाने में सफलता हासिल की।

पांचवें होल पर हालांकि दूसरी बुगी ने उन्हें पीछे कर दिया। इसके बाद वह एक और बर्डी लगाने में सफल रहीं, लेकिन सातवें और नौवें होल पर फिर से बुगी लगाने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

अमनदीप ने दो ओवर 74 का स्कोर हासिल किया। वह नौवें और 15वें होल पर बर्डी लगाने में सफल रहीं, जबकि तीसरे और 10वें होल पर बुगी लगा बैठीं।

शर्मिला निकोलेट अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं और 13वें होल पर एकमात्र बर्डी के साथ तीन ओवर 75 का स्कोर हासिल कर सकीं।

महिला गोल्फ : इंग्लैंड की किरन ने पहले दौर में ली बढ़त Reviewed by on . कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की गोल्फ खिलाड़ी किरन मथारू ने हीरो-आरसीजीसी महिला प्रोफेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की गोल्फ खिलाड़ी किरन मथारू ने हीरो-आरसीजीसी महिला प्रोफेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते Rating:
scroll to top