Twin Tower Demolition Update: ट्विन टावर गिराने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सुपरटेक के दोनों टावरों को आज (28 अगस्त) दोपहर ढाई बजे गिराए जाएंगे. इसके लिए सभी विभागों से क्लियरेंस आ गई है. फाइनल बैठक के बाद जेट डिमोलिशन और एडिफिस को हरी झंडी दे दी गई है. इस बिल्डिंग को गिराने में 17 करोड़ खर्च हो रहे हैं, इस खर्च को बिल्डर ही उठाएगा. सुरक्षा कारणों से एमराल्ड कोर्ट और आसपास की सोसायटी के फ्लैट खाली कराए गए हैं. इसके अलावा करीब तीन हजार वाहन और 200 पालतू पशुओं को भी बाहर निकाला गया है.
सुपरटेक के ट्विन टावर ध्वस्तीकरण को लेकर अब कोई संशय नहीं है. आज दोपहर ढाई बजे इसे गिरा दिया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. अगर कोई अनहोनी हुई तो सेक्टर-93 के आस-पास के अस्पताल मोर्चा संभालेंगे. इनमें प्रमुख रुप से यथार्थ अस्पताल, जेपी अस्पताल, फेलिक्स और सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल अलर्ट पर हैं. इसके अलावा ट्विन टावर के पास डॉक्टरों को तैनात रहने को कहा गया है. मौके पर कई एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी. नोएड प्राधिकरण ने एक कंट्रोल रूम बनाया है. इसमें तैनात अधिकारी सभी विभागों के साथ समन्वय रखेंगे. कंट्रोल रूम आज सुबह छह बजे से 30 अगस्त तक चौबिस घंटे संचालित होगा. कंट्रोल रूम में 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 शिकायत कर सकते हैं.