Bihar Govt Trust Vote: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नेतृत्व में नवगठित महागठबंध सर(Mahagathbandhan Govt) ने विश्वास मत (Trust Vote) जीत लिया है. बहुमत के बावजूद सत्ताधारी पक्ष ने वोटिंग की मांक की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है तो वोटिंग की फिर जरूरत ही क्या है? हालांकि फिर भी मतदान हुआ और BJP ने इसका बहिष्कार कर दिया. इससे पहले विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने BJP पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने पूछा कि आज आजादी का उत्सव मनाने वाले आजादी के आंदोलन के वक्त कहां थे.
इस महीने की शुरुआत में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. राज्य में महागठबंधन सरकार का हिस्सा रहे विभिन्न दलों से कुल 31 मंत्रियों को बिहार कैबिनेट में शामिल किया गया है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने 16 अगस्त को राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.