Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 27 की मौत

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 27 की मौत

जयपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान में स्वाइन फ्लू के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है। इन मामलों के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “मंगलवार रात को जयपुर में पन्नालाल (42) और हसीना बानो (72) की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो गई।”

सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी से लेकर बुधवार (28 जनवरी) तक जयपुर में स्वाइन फ्लू के कारण नौ लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर और नागौर में तीन-तीन लोगों की जान जा चुकी है। वहीं भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर और बांसवाड़ा में स्वाइन फ्लू से दो-दो लोग दम तोड़ चुके हैं और अजमेर, बीकानेर, अलवर और झालावर में एक-एक की जान जा चुकी है।

राज्य में एच1एन1 वायरस से 113 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 10 मामले अकेले जोधपुर से हैं।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सरकारी अस्पतालों से स्वाइन फ्लू के मामलों का इलाज करने के लिए अलग से उपचार केंद्र स्थापित करने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वाइन फ्लू के मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करने का आदेश दिया गया है।

इसी बीच, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के संवेदनहीन रवैये के कारण राज्य में स्वाइन फ्लू फैला है।

उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निगरानी में कमी के कारण राज्य में मौसमी और संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं।”

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 27 की मौत Reviewed by on . जयपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान में स्वाइन फ्लू के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है। इन मामलों के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण अभी तक 27 लोगों की मौ जयपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान में स्वाइन फ्लू के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है। इन मामलों के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण अभी तक 27 लोगों की मौ Rating:
scroll to top