Goa-भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का मंगलवार को गोवा में निधन हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 42 साल की सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौड़ा पड़ने (Sonali Phogat Dies) से हुई. हालांकि उनके परिवारवालों ने मौत के पीछे किसी साजिश का आरोप लगाया है. सोनाली फोगाट की बहन रेमन ने कहा कि एक दिन पहले ही उसने मां से बात की थी. इस दौरान सोनाली ने मां से कहा था कि मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है. ऐसा लग रहा है कि मेरे खिलाफ कोई साजिश हो रही है. सोनाली ने मां से खाने में गड़बड़ी की शिकायत की थी. इन सबके बीच गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जिवबा दलवी ने कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि वह 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं. आज सुबह उन्हें होटल में बेचैनी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’ उन्होंने कहा कि पुलिस को सुबह नौ बजे फोन पर मामले की जानकारी मिली. DSP ने कहा कि अंजुना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.