Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुनंदा हत्या मामले में अमर सिंह से पूछताछ

सुनंदा हत्या मामले में अमर सिंह से पूछताछ

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह से बुधवार को पूछताछ की।

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह से बुधवार को पूछताछ की।

अमर सिंह से दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार पुलिस थाने में लगभग दो घंटे पूछताछ की गई।

सिंह ने मीडिया से कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल एसआईटी ने उनके पूर्व के बयान के बाद उनसे लगभग दो घंटे पूछताछ की।

सिंह ने पूछताछ के बारे में कुछ बताने से इंकार कर दिया, लेकिन कहा, “दिल्ली पुलिस के एसआईटी को जब पता चला कि सुनंदा ने मौत के कुछ दिनों पूर्व मुझसे बात की थी तो उन्होंने मुझसे जानना चाहा कि उनके साथ मेरी क्या बातचीत हुई थी।”

सिंह ने सुनंदा की मौत के बाद मीडियाकर्मियों से कहा था कि वह एक बहादुर महिला थीं और वह आत्महत्या नहीं कर सकतीं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने कहा, “अमर सिंह ने कहा था कि उनके पास मामले से संबंधित कुछ जानकारी है। उन्होंने मीडिया को कुछ जानकारी भी दी थी। उन्हें पूछताछ के लिए आज (बुधवार) बुलाया गया।”

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर यहां एक आलीशान होटल के कमरे में 17 जनवरी, 2014 को मृत पाई गई थीं। इस वर्ष पहली जनवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया गया।

सुनंदा हत्या मामले में अमर सिंह से पूछताछ Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह से बुधवार को पूछताछ की। नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएन नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह से बुधवार को पूछताछ की। नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएन Rating:
scroll to top