Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भगवान शिव भी अनुसूचित जाति या जनजाति से हो सकते हैं-(JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » संस्कार » भगवान शिव भी अनुसूचित जाति या जनजाति से हो सकते हैं-(JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit)

भगवान शिव भी अनुसूचित जाति या जनजाति से हो सकते हैं-(JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit)

August 23, 2022 8:34 am by: Category: संस्कार Comments Off on भगवान शिव भी अनुसूचित जाति या जनजाति से हो सकते हैं-(JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) A+ / A-

shiva news देश में जाति-संबंधी हिंसा की घटनाओं के बीच, जवाहर लाल नेहरु (JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहा कि ‘मानव-विज्ञान की दृष्टि से’ देवता उच्च जाति से नहीं हैं और यहां तक ​​कि भगवान शिव भी अनुसूचित जाति या जनजाति से हो सकते हैं’
‘डॉ. बी आर आंबेडकर्स थॉट्स आन जेंडर जस्टिस: डिकोडिंग द यूनिफॉर्म सिविल कोड’ शीर्षक वाले डॉ. बी आर आंबेडकर व्याख्यान श्रृंखला में उन्होंने कहा कि ‘मनुस्मृति में महिलाओं को दिया गया शूद्रों का दर्जा’ इसे असाधारण रूप से प्रतिगामी बनाता है. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी महिलाओं को बता दूं कि मनुस्मृति के अनुसार सभी महिलाएं शूद्र हैं, इसलिए कोई भी महिला यह दावा नहीं कर सकती कि वह ब्राह्मण या कुछ और है और आपको जाति केवल पिता से या विवाह के जरिये पति की मिलती है.‘डॉ. बी आर आंबेडकर्स थॉट्स आन जेंडर जस्टिस: डिकोडिंग द यूनिफॉर्म सिविल कोड’ शीर्षक वाले डॉ. बी आर आंबेडकर व्याख्यान श्रृंखला में उन्होंने कहा कि ‘मनुस्मृति में महिलाओं को दिया गया शूद्रों का दर्जा’ इसे असाधारण रूप से प्रतिगामी बनाता है. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी महिलाओं को बता दूं कि मनुस्मृति के अनुसार सभी महिलाएं शूद्र हैं, इसलिए कोई भी महिला यह दावा नहीं कर सकती कि वह ब्राह्मण या कुछ और है और आपको जाति केवल पिता से या विवाह के जरिये पति की मिलती है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो असाधारण रूप से प्रतिगामी है.’ नौ साल के एक दलित लड़के के साथ हाल ही में हुई जातीय हिंसा की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ‘कोई भी भगवान ऊंची जाति का नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘आप में से अधिकांश को हमारे देवताओं की उत्पत्ति को मानव विज्ञान की दृष्टि से जानना चाहिए. कोई भी देवता ब्राह्मण नहीं है, सबसे ऊंचा क्षत्रिय है. भगवान शिव अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से होने चाहिए क्योंकि वह एक सांप के साथ एक श्मशान में बैठते हैं और उनके पास पहनने के लिए बहुत कम कपड़े हैं. मुझे नहीं लगता कि ब्राह्मण श्मशान में बैठ सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी, शक्ति, या यहां तक ​​कि जगन्नाथ सहित देवता ‘मानव विज्ञान की दृष्टि से’ उच्च जाति से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में, जगन्नाथ का आदिवासी मूल हैं. उन्होंने कहा, ‘तो हम अभी भी इस भेदभाव को क्यों जारी रखे हुए हैं जो बहुत ही अमानवीय है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम बाबा साहेब के विचारों पर फिर से सोच रहे हैं. हमारे यहां आधुनिक भारत का कोई नेता नहीं है जो इतना महान विचारक था.’

उन्होंने कहा, ‘हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक पद्धति है और यदि यह जीवन जीने का तरीका है तो हम आलोचना से क्यों डरते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘गौतम बुद्ध हमारे समाज में अंतर्निहित, संरचित भेदभाव पर हमें जगाने वाले पहले लोगों में से एक थे. (एजेंसी इनपुट्स)

भगवान शिव भी अनुसूचित जाति या जनजाति से हो सकते हैं-(JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) Reviewed by on . shiva news देश में जाति-संबंधी हिंसा की घटनाओं के बीच, जवाहर लाल नेहरु (JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) ने बड़ा बयान दिया shiva news देश में जाति-संबंधी हिंसा की घटनाओं के बीच, जवाहर लाल नेहरु (JNU) की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) ने बड़ा बयान दिया Rating: 0
scroll to top