scotland free sanitary pads – स्कॉटलैंड दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है जहां पीरियड्स से संबंधित सभी प्रोडक्ट्स अब भी फ्री मिलेंगे. स्कॉटिश पार्लियामेंट ने पीरियड्स प्रोडक्ट्स को लेकर एक बिल पास किया था. देश में पीरियड प्रॉडक्ट को लेकर एक एक्ट पारित किया गया. इस एक्ट के तहत हर उम्र की महिलाओं को पीरियड्स से संबंधित प्रोडक्ट्स फ्री में मिलेंगे. स्कॉटलैंड की संसद द्वारा 2020 में सर्वसम्मति से कानून को मंजूरी देने के बाद इसे अब लागू कर दिया गया है.
पीरियड प्रोडक्ट्स (free provision) (scotland) एक्ट के तहत स्थानीय प्रशासन को पीरियड प्रॉडक्ट्स को फ्री में उपलब्ध कराने हैं. ये विधेयक स्कॉटिश संसद सदस्य मोनिका लेनन ने पेश किया था. पीरियड्स पॉवर्टी को खत्म करने के लिए ये अभियान 2016 से चल रहा है.
अब sanitary pads या पीरियड संबंधित प्रोडक्ट्स यूथ क्लब्स, कम्युनिटी सेंटर्स और फार्मेसियों में फ्री में मिल सकेंगे. इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालयों के प्रशासन को भी स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों को फेमिनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने होंगे.पीरियड्स के दौरान आवश्यक सामग्री यानी पीरियड्स संबंधित प्रोडक्टस, शिक्षा और स्वच्छता संसाधनों तक पहुंच की कमी को पीरियड पॉवर्टी या फिर कहें कि पीरियड की गरीबी कहा गया है. पीरियड्स संबंधित प्रोडक्ट की पहुंच की कमी के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य और यहां तक की काम में भी बाधा आती है. जरा सोचिए कि अगर आपके पीरिड्स के दौरान कायदे का पैड न हो या फिर पैड हो ही न तो सोचिए मन में कितने ऐसे खयाल आते हैं कि ऐसा हुआ तो क्या होगा? ये समस्या केवल विकासशील देशों की नहीं बल्कि ग्लोबली भी बहुत से लोगों के पास फेमिनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स की पहुंच की कमी है. लेकिन स्कॉटलैंड का ये बेहतरीन कदम सबसे के लिए प्रेरणा है.