मेलबर्न, 28 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की युवा उदीयमान महिला टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने हमवतन पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय वीनस विलियम्स को हराकर करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और अब उन्हें वीनस की छोटी बहन और मौजूदा सर्वोच्च विश्व वरीय सेरेना विलियम्स की चुनौती का सामना करना होगा।
कीज ने बुधवार को करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रॉड लेवर अरेना में हुए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 18वीं वरीय वीनस को तीन सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4 से मात दे दी।
कीज ने पहले सेट में आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और मात्र 29 मिनट में वीनस को मात दे दी। हालांकि वीनस अगले सेट में वापसी करने में सफल रहीं और 41 मिनट के संघर्ष के बाद दूसरा सेट जीत वीनस ने स्कोर बराबर कर लिया।
तीसरे सेट में भी वीनस ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की बढ़त ले रखी थी, लेकिन इसके बाद कीज ने 45 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में वीनस को मात दे दी और पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
वीनस को अपना आदर्श बताते हुए कीज ने कहा, “सबसे पहले तो मैं सेमीफाइनल में पहुंचकर बेहद खुश हूं। लेकिन वास्तव में वीनस को हराना बेहद कठिन रहा।”
कीज ने कहा, “मैं खेल का लुत्फ लेने की कोशिश कर रही थी और मैं ऐसा करने में सफल भी रही। अगले दौर में मेरे लिए इससे भी अच्छा क्षण आने वाला है।”
कीज अब सेमीफाइनल में पांच बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स की चुनौती का सामना करेंगी।
सेरेना ने बुधवार को ही हुए एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा को एकतरफा मुकाबले में 6-2, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।