Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » भारतीय उपभोक्ताओं में लग्जरी ब्रांड ललक बढ़ी : एलिस

भारतीय उपभोक्ताओं में लग्जरी ब्रांड ललक बढ़ी : एलिस

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। डचेज ऑफ कैंब्रिज कैथरीन, हॉलीवुड अभिनेत्री हेली बेरी और अंतर्राष्ट्रीय गायिका जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियों के लिए परिधान तैयार कर चुकीं ब्रिटिश फैशन डिजाइनर एलिस टेंपरली का कहना है कि भारत में लग्जरी ब्रांड की मांग बढ़ रही है और भारतीय बाजार अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों के लिए अनुकूल बाजार के रूप में उभर रहा है।

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। डचेज ऑफ कैंब्रिज कैथरीन, हॉलीवुड अभिनेत्री हेली बेरी और अंतर्राष्ट्रीय गायिका जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियों के लिए परिधान तैयार कर चुकीं ब्रिटिश फैशन डिजाइनर एलिस टेंपरली का कहना है कि भारत में लग्जरी ब्रांड की मांग बढ़ रही है और भारतीय बाजार अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों के लिए अनुकूल बाजार के रूप में उभर रहा है।

एलिस ने भी अपने फैशन ब्रांड टेंपरली लंदन को भारतीय बाजार में उतारा है।

एलिस हर साल भारत आती हैं। उनका मानना है कि इन सालों में भारतीय बाजार फैशन जगत को लेकर परिपक्व और ज्यादा अनुकूल हुआ है।

टेंपरली ने आईएएनएस को एक ई-मेल साक्षात्कार में बताया, “बीते 15 सालों से मैं हर साल एक बार भारत जरूर आती हूं और भारतीय बाजार को बदलता देखकर मैं खुश हूं।”

उन्होंने कहा कि अब भारत में भी यूरोपीय ब्रांड के शोरूम हैं, मॉल हैं, ज्यादा इलेक्टिक डिजाइनर बुटीक हैं, तो भारतीय उपभोक्ताओं का ध्यान खींचने के लिए यह समय है, क्योंकि लोग वैश्विक फैशन रुझानों से प्रभावित हैं और लग्जरी ब्रांड की मांग यहां बढ़ रही है।

एलिस ने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय बाजार नए ब्रांड अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे उत्पाद भारतीय बाजार के लिए उपयुक्त हैं। हमारे ब्रांड की एक लंबी कहानी है और मुझे यकीन है कि भारतीय ग्राहकों के साथ हम मजबूत रिश्ता कायम कर पाएंगे।”

साल 2015 टेंपरली लंदन की 15वीं वर्षगांठ है और एलिस को लगता है कि ब्रांड के नए डिजाइनर संग्रह के साथ भारत में शुरुआत करने का यह सबसे उपयुक्त समय है।

टेंपरली ब्रांड ने भारत में अपनी शुरुआत मल्टी-डिजाइनर शोरूम कित्श के साथ की है, जिसके मालिक प्रिया एवं चारू सचदेव हैं।

एलिस ने कहा, “मैं कित्श के साथ अपने ब्रांड की शुरुआत करके खुश हूं और उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए भी उत्सुक हूं। इस साल के अंत में भारत आने की भी योजना बना रही हूं।”

एलिस ने मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची मुखर्जी जैसे भारतीय डिजाइनरों के शिल्प कौशल की तारीफ की और कहा कि वे प्रतिभावान हैं।

भारतीय उपभोक्ताओं में लग्जरी ब्रांड ललक बढ़ी : एलिस Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। डचेज ऑफ कैंब्रिज कैथरीन, हॉलीवुड अभिनेत्री हेली बेरी और अंतर्राष्ट्रीय गायिका जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियों के लिए परिधान तैयार कर च नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। डचेज ऑफ कैंब्रिज कैथरीन, हॉलीवुड अभिनेत्री हेली बेरी और अंतर्राष्ट्रीय गायिका जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियों के लिए परिधान तैयार कर च Rating:
scroll to top