Freebies news – देश में ‘फ्री रेवड़ी कल्चर’ (Freebies Culture) को लेकर इन दिनों बहस जोरों पर है. कभी सरकार की ओर से पीएम मोदी इस कल्चर पर हमला बोलते हैं तो तुरंत ही विपक्ष भी मोर्चा संभाल लेता है. इसी सिलसिले में आज एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री कल्चर के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला. साथ ही सवालों के जरिए केंद्र की आर्थिक स्थिति पर भी सवाल उठाए. केजरीवाल ने पूछा कि क्या वजह है कि केंद्र सरकार आठवां वेतन आयोग नहीं ला रही है, लगातार टैक्स पर टैक्स बढ़ाए जा रही है. ? वहीं, केजरीवाल के हमले के तुरंत बाद भाजपा भी एक्टिव हो गई. केंद्र के बचाव में पार्टी प्रवक्त गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल के आरोपों को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले झूठ बोलते हैं और बाद में माफी मांग लेते हैं.
यह है अरविंद केजरीवाल का बयान
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, ‘जिस तरह से फ्री सुविधाओं का विरोध किया जा रहा है ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार की आर्थिक हालात ठीक नहीं है. केंद्र सरकार कह रही है कि सैनिकों की पेंशन का बोझ बर्दाश्त नहीं इसलिए अग्निवीर योजना लाए. ऐसा क्या हो गया जो केंद्र सैनिकों को पेंशन नहीं दे पा रहा ?.” केजरीवाल ने आगे केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कह रहे हैं 8वां पे कमीशन नहीं लाएंगे क्योंकि केंद्र के पास कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए पैसा नहीं बचा. देश के सबसे ग़रीब के मनरेगा का भी पैसा नहीं है. राज्यों को देने वाले टैक्स के हिस्से का भी पैसा नहीं है. केजरीवाल ने सख्त लहजे में पूछा कि आखिर कहां गया सारा पैसा? इतनी बुरी हालत कैसे हुई ?.’