Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » लोकसभा:आज होगी महंगाई पर चर्चा, क्या चल पाएगा सदन ?

लोकसभा:आज होगी महंगाई पर चर्चा, क्या चल पाएगा सदन ?

August 1, 2022 9:56 am by: Category: राजनीति Comments Off on लोकसभा:आज होगी महंगाई पर चर्चा, क्या चल पाएगा सदन ? A+ / A-

दिल्ली-मानसून सत्र (Monsoon Session) में संसद की कार्यवाही (Parliament Proceedings) दो सप्ताह तक बाधित रहने के बाद सोमवार से दोनों सदनों के सुचारु रूप से चलने की संभावना है. सोमवार को लोकसभा (Loksabha Today) में महंगाई पर चर्चा (Discussion on Inflation) होगी. इसके अगले दिन मंगलवार को राज्यसभा में इस विषय पर चर्चा होने की संभावना है. गत 18 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत हुई थी.

मानसून सत्र की शुरूआत से ही विपक्षी दल लगातार खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी (GST Hike) और बढ़ती महंगाई (Price Rise) पर चर्चा कराने की मांग को लेकर दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है. सरकार की तरफ से लगातार यही जवाब दिया जा रहा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman)  कोविड संक्रमित हैं और उनके स्वस्थ होकर वापस आते ही सरकार नियमानुसार इस पर चर्चा कराने को तैयार हैं. इस मसले पर चर्चा के दौरान, सांसदों द्वारा जो सवाल पूछे जाएंगे उन सवालों का जवाब वित्त मंत्री ही दे सकती हैं. वित्त मंत्री स्वस्थ होकर संसद में आ चुकी हैं और अपने वायदे के अनुसार सरकार सोमवार को लोक सभा में इस मुद्दे पर चर्चा कराने पर सहमत हो गई है.

सबसे बड़ा सवाल अभी भी यही बना हुआ है कि क्या सोमवार को सदन की कार्यवाही चल पाएगी ? क्या अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर जारी गतिरोध सोमवार तक समाप्त हो पाएगा क्योंकि भाजपा को इस मसले पर सोनिया गांधी की माफी से कम मंजूर नहीं हैं और कांग्रेस स्मृति ईरानी पर हमलावर हैं. दोनों ही पार्टियां फिलहाल अपने-अपने स्टैंड पर अडिग ही नजर आ रही हैं. मालूम हो कि इस सत्र के पिछले दो दिन कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के उस टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गए, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया था.

लोकसभा:आज होगी महंगाई पर चर्चा, क्या चल पाएगा सदन ? Reviewed by on . दिल्ली-मानसून सत्र (Monsoon Session) में संसद की कार्यवाही (Parliament Proceedings) दो सप्ताह तक बाधित रहने के बाद सोमवार से दोनों सदनों के सुचारु रूप से चलने क दिल्ली-मानसून सत्र (Monsoon Session) में संसद की कार्यवाही (Parliament Proceedings) दो सप्ताह तक बाधित रहने के बाद सोमवार से दोनों सदनों के सुचारु रूप से चलने क Rating: 0
scroll to top