जम्मू-भारतीय सेना के डॉग एक्सल (Indian Army Dog Axel) की उम्र मात्र 2 साल थी, इस ऑपरेशन के बाद जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें गोली के अलावा करीब 10 गंभीर घाव देखने को मिले.
भारतीय सेना के डॉग (Indian Army Dog) ‘एक्सल’ ने बीती रात कश्मीर में एक एंटी टेरिरेस्ट मिशन में अपनी जान गंवा दी. दो वर्षीय AXEL 26 आर्मी डॉग यूनिट (Army Dog Unit) के 10 सेक्टर आरआर काउंटर-इंसर्जेंसी फोर्स के क्षेत्र में 29 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के साथ आतंकवाद विरोधी अभियान में तैनात किया गया था. सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की गोलियों की चपेट में आने के बाद उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में दो कुत्ते गए थे. ऑपरेशन की शुरुआत में बिल्डिंग क्लीयरेंस के लिए पहले एक अन्य कुत्ते ‘बालाजी’ को भेजा गया, कोरिडोर को सैनिटाइज करने के बाद AXEL को भेजा गया.
एक्सल ने जैसे ही दूसरे कमरे में अपने कदम रखे गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरी बिल्डिंग गूंज उठी. एक लंबी चीख के बाद एक्सल अपनी जगह पर खड़ा रहा और करीब 15 सेकेंड के बाद वो लड़खड़ाते हुए गिर गया. इसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी गोलीबारी की लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी. ऑपरेशन खत्म होने के बाद एक्सेल के शव को वहां से बरामद किया गया. पोस्टमार्टम में सामने आया है कि उसे गोली लगने के अलावा फ्रैक्चर के साथ 10 से ज्यादा धाव थे. बहादुर कुत्ते (Indian Army Dog Axel) का आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.