Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिल, मेलिंडा ने पद्मभूषण के लिए भारत को धन्यवाद दिया

बिल, मेलिंडा ने पद्मभूषण के लिए भारत को धन्यवाद दिया

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। परोपकारी दंपति बिल एवं मेलिंडा गेट्स ने पद्मभूषण के लिए उनको नामित किए जाने पर बुधवार को भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

गेट्स दंपति ने कहा कि वे भारत की प्रगति देखकर उत्साहित हैं। पद्मभूषण भारत के शीर्ष नागरिक सम्मान में से एक है।

गेट्स दंपति ने एक बयान में कहा, “हम पद्मभूषण पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। भारत सरकार का धन्यवाद कि उन्होंने हमें इस उच्च सम्मान के काबिल समझा।”

गेट्स दंपति ने कहा कि उनका काम इस विश्वास से प्रेरित है कि हर कोई समान है। उन्होंने कहा, “हम यह देखकर बेहद उत्साहित हैं कि भारत अपने नागरिकों का जीवनस्तर सुधारने की ओर प्रगति कर रहा है।”

बिल और मेलिंडा गेट्स को उनके सामाजिक कार्यो के लिए भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को पद्मभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की।

गेट्स दंपति की परोपकारी संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने एचआईवी/एड्स के खिलाफ वर्ष 2003 में भारत में काम शुरू किया था। तब से यह संस्था अपने काम का विस्तार टीकों, मातृत्व एवं बाल-स्वास्थ्य, स्वच्छता और कृषि विकास के क्षेत्रों में कर चुकी है। संस्था का कार्यालय नई दिल्ली में है।

बिल, मेलिंडा ने पद्मभूषण के लिए भारत को धन्यवाद दिया Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। परोपकारी दंपति बिल एवं मेलिंडा गेट्स ने पद्मभूषण के लिए उनको नामित किए जाने पर बुधवार को भारत सरकार को धन्यवाद दिया।गेट्स दंपति न नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। परोपकारी दंपति बिल एवं मेलिंडा गेट्स ने पद्मभूषण के लिए उनको नामित किए जाने पर बुधवार को भारत सरकार को धन्यवाद दिया।गेट्स दंपति न Rating:
scroll to top