हैदराबाद, 28 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में बुधवार सुबह यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई, लेकिन समय रहते इसमें सवार सभी यात्री बाहर निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चेन्नई से हैदराबाद जा रही इस बस में 35 यात्री सवार थे। जिले के चगल्लू इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा।
यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस रुकवाकर तुरंत इससे बाहर निकल गए। इस दौरान कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
मिनट भर के अंदर लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और वह जलकर खाक हो गई। इस अग्निकांड में अपना सामान खोने वाले यात्रियों ने आरोप लगाया कि दमकलकर्मी देर से पहुंचे।
राज्य के यातायात मंत्री एस. राघव राव तथा दो अन्य मंत्री पी.पुल्ला राव तथा पल्ले रघुनाथ रेड्डी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बस यात्रियों को आश्वासन दिया कि बस संचालक उन्हें मुआवजा देगा।
इस बस में एक नवविवाहित जोड़ा भी यात्रा कर रहा था, जिसका 10 लाख रुपये मूल्य का जेवर व अन्य कीमती सामान भी जलकर खाक हो गया। चार छात्रों के प्रमाण पत्र जल गए।
नेल्लोर जिला उप परिवहन आयुक्त ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में इससे पहले निजी बसों में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं।
इससे पहले 19 जनवरी को तेलंगाना के मेडक जिले में जहीराबाद के निकट एक बस में आग लग गई थी, लेकिन समय रहते यात्री इससे बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। यह बस हैदराबाद से मुंबई जा रही थी।