नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच एक नया व्यापारिक रिश्ता बनाने में मदद मिली है और अमेरिकी निवेशकों के एजेंडे में भारत सबसे ऊपर आ गया है।
जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे ने दोनों देशों के बीच एक नया वाणिज्यिक रिश्ता बनाने में मदद की है। भारतीय और अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के सम्मेलन ने भारत के बारे में एक मजबूत विश्वास प्रदर्शित किया है। अमेरिकी कारोबारी भारत में निवेश करने की बड़ी इच्छा रखते हैं।”
उन्होंने कहा, “उनके प्रश्न मुख्यरूप से भारत में कारोबार आसान बनाने से संबंधित रहे। चूंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था तेजी से वृद्धि कर रही है, लिहाजा अमेरिकी उद्योगपितियों के पास फंड की प्रचुरता है, जिसे वे अन्यत्र निवेश करना चाह रहे हैं। भारत उनके एजेंडे में सवरेपरि है।”