नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व में मेमोरी उत्पादों की प्रमुख कंपनी किंगस्टन ने भारत में ग्राहक सेवा में सुधार के लिए केंद्रीय कोरियर सपोर्ट सेवा की शुरुआत की है।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि किंगस्टन भारत में ग्राहक सेवा में सुधार और बेहतरी के लिए देशभर में 60 से अधिक स्थानों तक अपनी पहुंच बना चुकी है।
बयान में कहा गया है कि भारत में मेमोरी उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ, अपने नेशनल सर्विस पार्टनर एस्सेल फ्रंटलाइन लिमिटेड के साथ किंगस्टन ने मेट्रो शहरों, बड़े व्यापारिक केंद्रों के साथ द्वितीय व तीसरे दर्जे के कस्बों और शहरों में भी अपना स्थानीय सपोर्ट बढ़ाया है।
बयान के अनुसार, भारत में ग्राहक सेवा के प्रति अधिक प्रतिबद्धता प्रकट करने और इसे अधिक मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने केंद्र कोरियर सपोर्ट भी निर्मित किया है।
किंगस्टन टेक्नोलॉजी के एपीएसी रीजन के कस्टमर सर्विस डायरेक्टर एलसी चेन ने कहा, “किंगस्टन ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ कीमत और सपोर्ट के साथ सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पेश करती है। हम मेमोरी मॉड्यूल्स और फ्लेश कार्डस पर लाइफ टाइम वारंटी पेश करते हैं और यह हमारा सबसे मजबूत यूएसपी बनेगा।”