कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। देश को ओलम्पिक में स्वर्ण पदक दिला चुकी हॉकी टीम के सदस्य रहे दिग्गज खिलाड़ी जसवंत सिंह राजपूत का बुधवार को निधन हो गया।
वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कोलकाता के एक निजी चिकित्सालय में उनका उपचार चल रहा था।
बंगाल हॉकी संघ (बीएचए) के सहायक सचिव खालिद हुसैन ने आईएएनएस से कहा, “वह सीने में संक्रमण की परेशानी से जूझ रहे थे और पिछले दो सप्ताह से उनकी हालत गंभीर चल रही थी। बुधवार की सुबह एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान 86 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ।”
भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज मिडफील्डर राजपूत ने लंदन ओलम्पिक-1948 में देश को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम योगदान दिया। इसके अलावा वह हेलसिकी में 1952 में हुए ओलम्पिक में भी स्वर्ण पदक विजेता रही भारतीय टीम का हिस्सा रहे।
दिल्ली में जन्मे राजपूत स्कूली शिक्षा के दौरान ही हॉकी खेलने लगे थे और बाद में उनका परिवार कोलकाता जाकर बस गया।
शुरुआत में उन्होंने लेफ्ट मिडफील्डर के तौर पर खेलना शुरू किया, हालांकि बाद में वह सेंटर मिडफील्डर के तौर पर खेलने लगे और उन्हें उनकी ड्रिबलिंग एवं गेंद पर नियंत्रण रखने के कौशल के लिए जाना गया।