Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लोकसभा में मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा

लोकसभा में मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा

July 18, 2022 8:10 pm by: Category: भारत Comments Off on लोकसभा में मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा A+ / A-

नई दिल्ली– संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना और महंगाई को लेकर सदन में हंगामा किया. इस कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. एक बार के स्थगन के बाद जब अपराह्न दो बजे निचने सदन की कार्यवाही पुन: आरंभ हुई तो कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. कुछ सदस्यों ने हाथों में तख्तियां ले रखीं थीं जिन पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी का उल्लेख था. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल भी आसन के निकट पहुंचे.पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और टोकाटोकी के बीच ही आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए. इस दौरान कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने ‘कुटुम्ब न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश किया. सदन में नारेबाजी के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्षी सदस्य सुबह से गुहार लगा रहे हैं कि महंगाई पर चर्चा हो, लेकिन नहीं सुनी गयी.नारेबाजी जारी रहने के कारण अग्रवाल ने अपराह्न दो बजकर करीब पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले, सोमवार सुबह लोकसभा की बैठक तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ आरंभ हुई. इसके बाद जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान, केन्या के पूर्व राष्ट्रपति मवाई किबाकी तथा कुछ दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक अपराह्न 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है और हर चुनाव देश के लोगों के लिये उत्सव के समान होता है. उन्होंने सदस्यों से कहा, ‘‘हम सभी को राष्ट्रपति चुनाव उत्सव के रूप में मनाना चाहिए.’’

लोकसभा में मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा Reviewed by on . नई दिल्ली- संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना और महंगाई को लेकर सदन में हंगामा किया. इस नई दिल्ली- संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना और महंगाई को लेकर सदन में हंगामा किया. इस Rating: 0
scroll to top