Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती वनडे सीरीज़ | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » खेल » ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती वनडे सीरीज़

ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती वनडे सीरीज़

July 17, 2022 11:04 pm by: Category: खेल Comments Off on ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती वनडे सीरीज़ A+ / A-

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर (60) की बदौलत 259 रन बनाए थे।
जवाब में भारत ने ऋषभ पंत (125*) की बदौलत आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 12 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, बटलर (60) और मोईन अली (34) ने टीम को संभाला और इंग्लैंड ने 259 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने भी 38 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक (71) औऱ पंत (125*) ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।

इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में एक भी बार 300 या उससे अधिक रनों का स्कोर नहीं बना पाई। 2015 विश्व कप के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लिश टीम किसी घरेलू वनडे सीरीज में ऐसा करने से चूकी है।
इसके अलावा इंग्लिश टीम सीरीज के सभी मैचों में ऑल आउट हुई। सात सालों में यह पहला मौका है जब इंग्लिश टीम लगातार तीन मैचों में ऑल आउट हुई है।

हार्दिक पंड्या के लिए यह मैच काफी शानदार रहा और उन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाया। हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए थे। हार्दिक ने इस दौरान तीन मेडन ओवर भी फेंके थे। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेली।
वह एक वनडे मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 106 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया था। वह एशिया से बाहर वनडे शतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक के साथ 133 रनों की साझेदारी की थी जो पांचवें विकेट के लिए भारत की ओर से चौथी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती वनडे सीरीज़ Reviewed by on . भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड न भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड न Rating: 0
scroll to top