Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » मप्र में आप पार्टी की एंट्री, रानी अग्रवाल सिंगरौली महापौर का चुनाव जीतीं

मप्र में आप पार्टी की एंट्री, रानी अग्रवाल सिंगरौली महापौर का चुनाव जीतीं

July 17, 2022 10:56 pm by: Category: राजनीति Comments Off on मप्र में आप पार्टी की एंट्री, रानी अग्रवाल सिंगरौली महापौर का चुनाव जीतीं A+ / A-

भोपाल-मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार महापौर का चुनाव जीत कर अपनी दमदार एंट्री कर ली है. आप को यह सफलता सिंगरौली नगर निगम की सीट के चुनाव में मिली है. मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है. पार्टी  की जीत से दगद हुए अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन सामने आया है.आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पार्टी की विजयी उम्मीदवार रानी अग्रवाल का अपने साथ फोटो ट्वीट किया है. खास बात यह है कि राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा है. सिंगरौली नगर निगम की सीट से आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने कांग्रेस के अरविंद चंदेल को 9352 वोट से हराया है.

मप्र में आप पार्टी की एंट्री, रानी अग्रवाल सिंगरौली महापौर का चुनाव जीतीं Reviewed by on . भोपाल-मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार महापौर का चुनाव जीत कर अपनी दमदार एंट्री कर ली है. आप को यह सफलता सिंगरौली नगर निगम की सीट भोपाल-मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार महापौर का चुनाव जीत कर अपनी दमदार एंट्री कर ली है. आप को यह सफलता सिंगरौली नगर निगम की सीट Rating: 0
scroll to top