मेलबर्न, 28 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स बुधवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
मेलबर्न, 28 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स बुधवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
सेरेना ने रॉड लेवर अरेना में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्लोवाकिया की डोनिनिका सिबुल्कोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेरेना को तीसरे और चौथे दौर के मैचों में संघर्ष करना पड़ा था, हालांकि क्वार्टर फाइनल में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और सेरेना ने सिबुल्कोवा को हराने में मात्र 65 मिनट लिए।
सेरेना ने सिबुल्कोवा के खिलाफ 31 विनर्स और 15 एस लगाए, जबकि मात्र 18 गैरवाजिब गलतियां कीं। इसके अलावा सेरेना इतनी जबरदस्त फॉर्म में थीं कि एक भी सर्विस नहीं गंवाई।
सेरेना 2010 के बाद पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं, जहां उनका मुकाबला हमवतन मैडिसन कीज से होगा।