नई दिल्ली: महंगाई की आग में पहले से जल रहे आम आदमी को अब रसोई गैस सिलेंडर की तपिश भी झेलनी पड़ेगी. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है.
पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) का रेट 50 रुपये बढ़कर 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है. इससे पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,003 रुपये थी. दिल्ली में पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 215 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसकी कीमत 834.50 रुपये बढ़कर 1,003 रुपये पहुंच गई थी, जो अब 50 रुपये और बढ़ गई है.