Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 दो अपराधी पार्षदों और भोपाल महापौर प्रत्याशी के टिकट के रणनीतिकर्ता- नरेला विधायक विश्वास सारंग,भाजपा बैकफुट पर,पार्षदों के टिकट काटे | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » दो अपराधी पार्षदों और भोपाल महापौर प्रत्याशी के टिकट के रणनीतिकर्ता- नरेला विधायक विश्वास सारंग,भाजपा बैकफुट पर,पार्षदों के टिकट काटे

दो अपराधी पार्षदों और भोपाल महापौर प्रत्याशी के टिकट के रणनीतिकर्ता- नरेला विधायक विश्वास सारंग,भाजपा बैकफुट पर,पार्षदों के टिकट काटे

June 21, 2022 8:07 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on दो अपराधी पार्षदों और भोपाल महापौर प्रत्याशी के टिकट के रणनीतिकर्ता- नरेला विधायक विश्वास सारंग,भाजपा बैकफुट पर,पार्षदों के टिकट काटे A+ / A-

भोपाल – नरेला विधानसभा के वार्ड 40 और 44 को लेकर भाजपा आलाकमान को बैक फुट पर आना पड़ा । यहां से बीजेपी केंडीडेटस को लेकर आरोप लगाए जा रहे थे। इस विधानसभा से विधायक और मंत्री विश्वास सारंग हैं,इनकी अनुशंषा पर ही मसर्रत बाबू मस्तान और पिंकी भदौरिया को टिकट दिया गया.भाजपा के नो टॉलेरेंस सिद्धांत की किरकिरी ये दो टिकट दिलवा कर विधायक जी ने पार्टी की किरकिरी करवा दी.इसका क्या असर चुनाव परिणामों पर पड़ता है वह आने वाला समय दिखायेगा।

आने वाले साल में विधानसभा चुनाव भी है ,विश्वास सारंग ने इसके मद्देनजर ही जमावट करते हुए ये टिकट बांटे थे ,बाबू मस्तान और पिंकी भदौरिया क्षेत्र के नामचीन और पैसे वाले अपराधी हैं,जुआ,सट्टा खिलाने और विधायक विश्वास सारंग का संरक्षण लगने के आरोप इन पर पहले भी लगते रहे हैं.इसका सबूत भाजपा संगठन के सिद्धांतों के विपरीत विधायक विश्वास सारंग ने पार्षद चुनाव में इन्हें टिकट दे कर दे दिया। दरअसल विधायक जी को अपनी विधानसभा अगले चुनाव में बचानी है उन्हें यह मतलब नहीं कौन अपराधी है ?संगठन क्या सोचता है उन्हें चिंता सिर्फ अपनी विधायकी पद की है.अब संगठन की स्थिति यह है की न विधायक जी को निगल पा रहा न उगल पा रहा.

भोपाल भाजपा महापौर को भी टिकट दिलाया है विश्वास सारंग ने
विधायक जी अपनी चुनावी रणनीति में माहिर हैं और मप्र भाजपा इन्हें भविष्य के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में भी देखती है,इसी रणनीति के तहत महापौर प्रत्याशी भी उन्होंने अपने ही क्षेत्र से काफी जद्दोजहद के बाद घोषित करवाने में सफलता पायी है जबकि उपरोक्त उम्मीदवार दो बार पार्षद चुनाव हार चुकी हैं.

कौन हैं बाबू मस्तान और पिंकी भदौरिया
दरअसल वार्ड 40 से बीजेपी ने मर्सरत बाबू मस्तान को टिकट दिया है। इस वार्ड से श्रीमति मस्तान पिछली परिषद में भी पार्षद थीं। लेकिन उनके पति बाबू मस्तान पर जुआ-सट्टे चलाने सहित अन्य केस दर्ज हैं। साल 2019 में बाबू मस्तान को जिला बदर भी किया जा चुका है। इसके अलावा नगर निगम गुंडा मुहिम के दौरान दो बार मकान पर कार्रवाई की थी। इसके अलावा वार्ड 44 से बीजेपी ने भूपेन्द्र चौहान उर्फ पिंकी भदौरिया को टिकट दिया है। जुआ-सट्टा की दुनिया में भूपेन्द्र को पिंकी भदौरिया के नाम से जाना जाता है। उस पर अपराध भी दर्ज हैं। दोनों ही टिकटों को लेकर पार्टी की बदनामी हुई।

पार्टी ने मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों पार्षदों का टिकट काट दिया है अब देखना है भाजपा संगठन विधायक जी को क्या सन्देश देता है ?

दो अपराधी पार्षदों और भोपाल महापौर प्रत्याशी के टिकट के रणनीतिकर्ता- नरेला विधायक विश्वास सारंग,भाजपा बैकफुट पर,पार्षदों के टिकट काटे Reviewed by on . भोपाल - नरेला विधानसभा के वार्ड 40 और 44 को लेकर भाजपा आलाकमान को बैक फुट पर आना पड़ा । यहां से बीजेपी केंडीडेटस को लेकर आरोप लगाए जा रहे थे। इस विधानसभा से विधा भोपाल - नरेला विधानसभा के वार्ड 40 और 44 को लेकर भाजपा आलाकमान को बैक फुट पर आना पड़ा । यहां से बीजेपी केंडीडेटस को लेकर आरोप लगाए जा रहे थे। इस विधानसभा से विधा Rating: 0
scroll to top