इंदौर – इंदौर में यंग इंडिया क्लब द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने सिंधिया परिवार पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि परिवार ने अपनी मातृ संस्था से दगा कर अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया है। जो लोग मुखौटा लगाकर बात करते हैं, उनकी असलियत हमें समझनी होगी। आज भाजपा में हर किसी को प्रवेश मिल रहा है। यह देखते ही नहीं कि वह दलबदलू है, गद्दार है या क्या है। कांग्रेस में अब जितने भी नेता बचे हैं, वे न तो दलबदलू ,हैं न गद्दार हैं, वे समाज, देश और पार्टी के प्रति समर्पित नेता हैं। इंदिराजी के समय में जो हालत हमारी थी, अब वही हालत कांग्रेस की हो गई है।
इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जायसवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। वहीं हंसदास मठ के पं. पवनदास शर्मा, महंत अमितदास एवं अखंडधाम के संत राजाराम भी मौजूद थे। प्रारंभ में यंग इंडिया क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, यशवंत गायकवाड़, श्रवण गोधा, विनोद व्होरा, सुधीर सेठिया, रमेश सेन, सुधीर काला आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर एकता–अखंडता का संदेश दिया। अतिथियों ने जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियों का वितरण भी किया और शहर के सेवाभावी एवं प्रतिभावान लोगों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर वीरसिंह छाबड़ा द्वारा देशभक्ति के गीत भी तिरंगा लहराकर प्रस्तुत किए गए। संचालन सुधीर काला ने किया। आभार मोहित अग्रवाल ने माना।