Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » आयुष्मान योजना : मप्र के 27 अस्पताल जांच के दायरे में, शिवराज सिंह ने कहा सबको जेल भेजो

आयुष्मान योजना : मप्र के 27 अस्पताल जांच के दायरे में, शिवराज सिंह ने कहा सबको जेल भेजो

June 18, 2022 11:18 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on आयुष्मान योजना : मप्र के 27 अस्पताल जांच के दायरे में, शिवराज सिंह ने कहा सबको जेल भेजो A+ / A-

भोपाल-आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों में मुख्यमंत्री सुरक्षा अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी. प्रदेश भर में ऐसे 27 अस्पतालों में अनियमितता मिली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ और सख्त लहजे में कहा इस योजना में जो भी गड़बड़ी करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों को जेल भेजने में भी परहेज न किया जाए.

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा को लेकर सीएम शिवराज के सख्त तेवर नजर आए. शिवराज सिंह ने कहा आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नही किया जाएगा. उन्होंने फर्जीवाड़ा करने वालों को जेल भेजने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. प्रदेश भर के 27 अस्पतालों में अनियमितता मिली हैं.

आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक 12 जिलों के प्रकरणों की जांच की गई है. इसमें संदिग्ध 84 अस्पतालों की सूक्ष्म जांच और ऑडिट कराया गया है.प्रारंभिक जांच में 27 अस्पतालों में अनियमितताएं मिली हैं. उन पर कार्रवाई की जा रही है.

आयुष्मान योजना : मप्र के 27 अस्पताल जांच के दायरे में, शिवराज सिंह ने कहा सबको जेल भेजो Reviewed by on . भोपाल-आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों में मुख्यमंत्री सुरक्षा अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी. प्रदेश भर में ऐसे 27 अस्पतालों में अनियमितता मिल भोपाल-आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों में मुख्यमंत्री सुरक्षा अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी. प्रदेश भर में ऐसे 27 अस्पतालों में अनियमितता मिल Rating: 0
scroll to top