भोपाल. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के क्राइटेरिया को लेकर सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिकट बंटवारे के क्राइटेरिया को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी विथ डिफरेंस ने स्थानीय निकाय के चुनावों में भी उम्मीदवार चयन के लिए गाइडलाइन तय की. कुछ मापदंड निर्धारित किए और मुझे गर्व और खुशी है कि निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अकेली बीजेपी ने जिसमें तय किया गया ‘एक व्यक्ति, एक पद.’ विधायक, महापौर का चुनाव नहीं लड़ेंगे. विधायक को महापौर का टिकट देना आसान होता है, लेकिन हमने तय किया कि महापौर का चुनाव विधायक नहीं लड़ेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं का आभाव है. या तो कार्यकर्ता नहीं है और अगर कार्यकर्ता हैं तो उनकी इज्जत नहीं है. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने कई जगह विधायक ही लड़ा दिए. यह बीजेपी है जिसने सब मापदंडों का पालन करते हुए अपने बेहतर कार्यकर्ताओं को टिकट दिए हैं.