ग्वालियर – केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर दोनों भले ही महापौर-पार्षद पद की उम्मीदवारी पर कोई पेंच फंसा नहीं होने का दावा कर रहे हैं। पर सच्चाई सबके सामने है कि आज भी संगठन प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाया है। हालांकि उम्मीदवारी को लेकर सिंधिया व तोमर के बीच मतभेद होने की खबरों पर विराम लगाने के लिए आलाकमान के निर्देश पर दोनों केंद्रीय मंत्री मंगलवार को दिल्ली से फ्लाइट से एक साथ आए। साथ ही एक ही गाड़ी में बैठकर उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने के लिए संभागीय कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे।
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के संयोजन में गठित कोर कमेटी अंचल के सभी जिलों के उम्मीदवारों के पैनलों पर विचार कर एक-एक का टिकट तय कर रही है। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश की केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे, अरविंद भदौरिया व अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य मौजूद रहे। दोनों केंद्रीय मंत्री कमेटी के सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद बैठक से निकल गए।