भोपाल– जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए आवेदन आ चुके हैं। अब मंगलवार को सभी आवेदनों की जांच होकर वैध और सही आवेदनों की सूची जारी की जाएगी। साथ ही चुनाव से हटने के लिए जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहेंगे वे 10 जून तक नाम वापस ले सकते हैं। बहरहाल जानकारी मिल रही है कि जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में पंच के पदों पर कोई आवेदन नहीं आया है। यह पद खाली रह गए हैं।
इंदौर जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 78 तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 380 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। पंच और सरपंच पदों के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन-पत्रों की जानकारी संकलित करने का कार्य जारी है। सरपंच और पंच पदों के लिए अधिक उम्मीदवार होने से ग्रामीण क्षेत्र में देर रात तक संपूर्ण जानकारी संकलित की जाती रही। जिले में 331 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचों के अलावा चार जनपद पंचायतों व जिला पंचायत के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार ईवीएम के बजाय मतपत्रों से मतदान कराया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।