विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स की प्रयोगशाला पुष्टि के लिए त्वचा के घाव की सामग्री, स्वाब घाव की पपड़ी जैसे सैंपल लेने की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया भर में मंकीपॉक्स के मामले बढ़ गए हैं, जिससे 20 देशों में संक्रमणों की कुल संख्या 200 हो गई है। हालांकि भारत में अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन ICMR के अधिकारियों ने कहा कि भारत की पूरी तैयारी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है कि यदि किसी मरीज में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखे तो उसे तुरंत आइसोलेट कर लें।