खरगोन-मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने आश्वस्त किया कि दंगे के मूल कारण क्या हैं और मुख्य आरोपित कौन हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है, इस पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी।
यह बात उन्होंने खरगोन के दौरे पर पुलिस विभाग की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।उन्होंने निमाड़ के चार जिलों के लिए एक अलग से बटालियन स्थापित करने की बात कही, इसका मुख्यालय खरगोन रहेगा। साथ ही गृहमंत्री ने खरगोन जिला मुख्यालय पर दो पुलिस थाने बिस्टान नाका व जैतापुर में स्थापित किए जाने की बात भी कही। साथ ही जिले के बड़वाह में एडिशनल एसपी का एक अतिरिक्त पद स्वीकृत करने के बाद भी कहीं। टेरर फंडिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि ना तो टेरर रहेगा, न फंडिंग हो पाएगी। जल्द ही प्रभावी कार्रवाई देखने को मिलेगी।