टोरंटो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा के अधिकारियों ने उत्तरी अमेरिका में एक महिला के एच7एन9 वर्ड फ्लू से ग्रसित होने की पुष्टि की है। इस संक्रमण का यह पहला मामला है और पीड़ित महिला ने हाल ही में चीन की यात्रा की थी।
टोरंटो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा के अधिकारियों ने उत्तरी अमेरिका में एक महिला के एच7एन9 वर्ड फ्लू से ग्रसित होने की पुष्टि की है। इस संक्रमण का यह पहला मामला है और पीड़ित महिला ने हाल ही में चीन की यात्रा की थी।
कनाडा की लोक स्वास्थ्य एजेंसी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा है, “पीड़िता ब्रिटिश कोलंबिया की निवासी है और यात्रा के दौरान उसमें कोई लक्षण नहीं था। कनाडा पहुंचने के बाद ही वह बीमार पड़ी।”
बयान में आगे कहा गया है, “पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करना जरूरी नहीं था और स्वयं-पृथक रहने से बीमारी से उबर रही है।”
औसत आयु की महिला चीन से 12 जनवरी को कनाडा वापस लौटी और उसके बाद उसमें बुखार और कफ जैसे वायरस के लक्षण तुरंत बाद ही दिखने लगे।
कनाडा के मुख्य लोक स्वास्थ्य अधिकारी ग्रेगोरी टेलर ने कहा कि एच7एन9 प्रसार मानवों के बीच आसानी से नहीं होता।
टेलर ने कहा, “मैं जोर देना चाहूंगा कि कनाडा के लोगों में खतरा अत्यंत न्यून है क्योंकि मानव से मानव के बीच प्रसार का कोई प्रमाण नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “एच7एन9 पक्षियों का एक एनफ्लूएंजा है जो चिड़ियों के बीच दौड़ता है। इस खास विकृति को कनाडा में कभी भी जंगली या घरेलू चिड़ियों में नहीं पाया गया है।”
अधिकारी ने स्पष्ट किया, “यह एच5एन1 बर्ड फ्लू के जैसा नहीं है क्योंकि एच5एन1 का चिड़ियों और मनुष्यों के बीच आसानी से प्रसार होता है।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एच7एन9 से ग्रसित मनुष्यों की संख्या 453 बताई है और इस वायरस से 175 मौतें हो चुकी हैं।