भोपाल। (राज्य ब्यूरो) राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव कराने की तैयारियां पूरी कर ली है। अब सिर्फ नगरीय निकाय और पंचायतों के आरक्षण का इंतजार है। यह 26 मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद आयोग चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दे देगा।
सूत्रों के मुताबिक मानसून की स्थिति को देखते हुए पंचायत चुनाव पहले कराए जाने की संभावना है। सरकार की ओर से भी इसका आग्रह किया गया है क्योंकि बारिश में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र तक मतदान दल के पहुंचने में परेशानी हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में आयोग को निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी है।
हालांकि, सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने के लिए भी तैयार है। इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया 25 मई को पूरी करके 26 मई को आयोग को निकायवार आरक्षण की स्थिति बता दी जाएगी। उधर, आयोग ने इसी सप्ताह में मई 2022 के अंत की स्थिति में निर्वाचन कार्य से जुड़े ऐसे अधिकारी-कर्मचारी, जो एक स्थान पर तीन साल से पदस्थ हैं, उनका तबादला करने के निर्देश गृह, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को दिए हैं। इसमें गृह जिले में पदस्थ अधिकारी भी शामिल हैं।