नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि किसी दिन वह व्हाइट हाउस पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ओबामा ने कहा, “जब मैं पहली बार व्हाइट हाउस गया था, मैं उसके चारों ओर लगी जाली के बाहर खड़ा था। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक दिन मैं यहां आऊंगा।”
ओबामा ने यह टिप्पणी उस समय की, जब मोदी ने कहा कि जब उन्होंने व्हाइट हाउस को देखा था, तब उसे पृष्ठभूमि में लेते हुए एक तस्वीर खिंचवाई थी।
ओबामा ने कहा, “हम दोनों साधारण परिवारों से आए हैं और दोनों को अपने देश में मिली असाधारण संभावनाओं का लाभ मिला है। भारत और अमेरिका के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि एक चाय बेचने वाले का बेटा और मेरे जैसा व्यक्ति अपने देश का नेतृत्व कर रहा है। यह हमारे देश में मिलने वाले असाधारण मौकों का उदाहरण है।”
उन्होंने कहा कि सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि मौकों को सभी बच्चों के लिए सुनिश्चित करे।