नर्मदापुरम- कोयला संकट की वजह से पूरे प्रदेश में बिजली को लेकर हालात बिगड़े हैं, इस बीच कृषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पटेल अपने मोबाइल से हैंड फ्री कर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर को हरदा-नर्मदापुरम जिले में लोड सेटिंग के नाम हो हो रही बिजली कटौती को लेकर चिंता जता रहे हैं। कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए वीडियो ट्वीट किया है।
पटेल ने ऊर्जा मंत्री को यह भी कह दिया कि भाई..दोनों जिलों में 4 हजार करोड़ रुपये की मूंग बिजली न मिलने से सूखने की हालत में है, यहां सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, यदि किसान निपट गया, तो वह हमको निपटा देगा, पीछे से तोमर कहते हैं कि क्या करना है, तब पटेल बोले मैंने बिजली कंपनी के एमडी को बोल दिया है, लेकिन आप थोड़ा टाइट करो भाई। वीडियो में मंत्री जी के साथ कार में बैठा एक व्यक्ति बता रहा है.. कि बिजली कंपनी लोड सेटिंग के नाम पर भारी कटौती कर रही है।