लंदन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। विवादित मैच रेफरी मार्क क्लैटनबर्ग इस सप्ताहांत इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में दोनों शीर्ष टीमों चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बीच होने वाले मैच के रेफरी होंगे।
अक्टूबर, 2013 में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ हुए मैच के दौरान चेल्सी ने क्लैटनबर्ग पर ‘अनुचित भाषा’ के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। चेल्सी वह मुकाबला 2-3 से हार गया था।
समाचार चैनल बीबीसी की वेबसाइट पर मंगलवार को प्रसारित रपट के अनुसार, चेल्सी ने दावा किया था कि क्लैटनबर्ग ने उनके मिडफील्डर जॉन ओबी मिकेल के खिलाफ अपमानजनक नस्लीय टिप्पणी की थी, जिसे साथी खिलाड़ी रामिरेस ने सुन लिया था।
उसके बाद क्लैटनबर्ग को रेफरियों की सूची से हटा दिया गया था, लेकिन फुटबाल संघ (एफए) ने उन्हें जल्दी ही आरोप से बरी कर दिया और पुलिस ने उनके खिलाफ जांच भी बंद कर दी।
दूसरी ओर मैच के बाद रेफरी के कमरे में जबरन घुसने के कारण नाइजीरिया के मिकेल पर 60,000 पाउंड का जुर्माना और तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया।
चेल्सी ईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक 22 मैचों से 52 अंक अर्जित कर अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद सिटी उनसे पांच अंक पीछे है।