Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओबामा का दौरा खत्म, सुरक्षाकर्मियों ने ली राहत की सांस

ओबामा का दौरा खत्म, सुरक्षाकर्मियों ने ली राहत की सांस

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दौरा खत्म होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को राहत की सांस ली। ओबामा के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी पिछले कई दिनों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तनावग्रस्त थे।

ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल अपनी अति विशिष्ट बीस्ट कार से दोपहर 1.45 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे, जहां से 1.55 बजे वह एयर फोर्स वन विमान से रियाद के लिए रवाना हो गए।

अपने तीन दिवसीय दौरे (25-27 जनवरी) के दौरान ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर परेड समारोह में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौते किए।

दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस के 20 हजार जवानों के साथ भारत की रिसर्च एंड एनालिसि विंग (रॉ), खुफिया ब्यूरो (आईबी), विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) व अर्धसैनिक बलों ने कई घेरों के तहत साथ मिलकर काम किया।

इस दौरे के दौरान विशेष बलों जैसे त्वरित प्रतिक्रिया दल तथा दमकल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

एक अधिकारी ने कहा, “आतंकवादी खतरों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी पहले से ही हाई अलर्ट पर थी। लेकिन हां, अब इस बात की राहत है कि अमेरिकी राष्ट्रपति दौरा खत्म कर वापस जा चुके हैं।”

कई सड़कें बंद होने के कारण यातायात पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही थी।

हवाईअड्डा क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भी पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्य वहन में लगी थी। ओबामा के हवाईअड्डे पर पहुंचने के मद्देनजर सीआईएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया था।

अति विशिष्ट अतिथि छोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री व मिनिस्टर-इन-वेटिंग पीयूष गोयल व विदेश सचिव सुजाता सिंह कुछ अन्य अधिकारियों के साथ हवाईअड्डा गए थे।

ओबामा सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन पर संवेदना जताने अपने विशेष विमान एयर फोर्स वन से रियाद के लिए रवाना हो गए।

ओबामा का दौरा खत्म, सुरक्षाकर्मियों ने ली राहत की सांस Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दौरा खत्म होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को राहत की सांस ली। ओबामा नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दौरा खत्म होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को राहत की सांस ली। ओबामा Rating:
scroll to top