लंदन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक मंगलवार को लगभग 40 मिनट तक ठप पड़ा रहा, जो कि वेबसाइट के इतिहास में सर्वाधिक है।
अपने उपयोगकर्ताओं को 40 मिनट तक परेशान करने के बाद अंतत: फेसबुक दोबारा शुरू हुआ और बिना किसी परेशानी के काम करने लगा।
फेसबुक ही नहीं चित्रों को साझा करने वाली लोकप्रिय साइट इंस्टाग्राम भी तकनीकी दिक्कतों के चलते बाधित रही, और कुछ देर बाद ही शुरू हो सकी।
समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार, फेसबुक ने बाद में अपनी वेबसाइट पर कहा वे उन परेशानियों को दूर करने पर काम कर रहे थे, जिसके कारण लोग अपनी बातें, तस्वीरें और अन्य चीजें साझा करने के लिए ट्विटर पर चले जाते हैं।
बाधित रहने के दौरान उपयोगकर्ताओं द्वारा लॉगिन करने पर फेसबुक पर लिखा आता, “माफ कीजिएगा, कुछ गड़बड़ है। हम इसे ठीक कर रहे हैं और हम जल्द से जल्द इसे ठीक कर लेंगे।”
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, “यह किसी तीसरे पक्ष की कारस्तानी नहीं थी, बल्कि हमने इसमें कुछ बदलाव किए थे जिसके कारण हमारी व्यवस्था प्रभावित हुई।”
सितंबर, 2010 के बाद दोनों साइटों के ठप पड़े रहने की यह सबसे लंबी अवधि है। 2010 में फेसबुक दो घंटे से भी अधिक समय तक बंद पड़ी रही थी।