संयुक्त राष्ट्र, 27 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने इजरायली राष्ट्रपति रेउवन रिवलिन से मुलाकात की और उनके ‘संयम’ के लिए बधाई दी। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि फिलीस्तीन के साथ दोबारा बातचीत शुरू किया जाए।
न्यूयॉर्क में सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दोनों नेताओं के बीच बैठक में बान और रिवलिन ने इजरायल, पश्चिमी तट और जेरूशलम में तनाव पर विचार-विमर्श किया।
बान ने शांति को बढ़ावा देने और संयम बरतने के लिए राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।
दोनों नेताओं ने इजरायल-फिलीस्तीन शांति वार्ता की बहाली के लिए वातावरण तैयार करने के महत्व पर बात की।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक बान और रिवलिन ने यूरोप में बढ़ रहे यहूदी विरोध पर और 27 जनवरी को नरसंहार (होलोकॉस्ट) के पीड़ितों की याद में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्मरण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी बातचीत की।
होलोकॉस्ट की समाप्ति के 70 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इजरायली नेता न्यूयॉर्क के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति को होलोकॉस्ट पीड़ितों की याद में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को करना था।
हालांकि पूर्वोत्तर अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से संयुक्त राष्ट्र ने इस आयोजन को रद्द कर दिया।
संयुक्त राष्ट्र में इजरायली मिशन के मुताबिक यह प्रदर्शनी अब बुधवार को शुरू हो सकती है।
इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में वार्षिक होलोकॉस्ट स्मृति समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
वास्तव में ऑस्कविट्ज-बर्कनाउ बंदी शिविर की समाप्ति की वर्षगांठ का यह आयोजन पहले मंगलवार को होने वाला था, जिसमें नाजी युग के पीड़ितों को सम्मानित किया जाना था।