भोपाल-सांची दूध पांच रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। बढ़े हुए दाम 21 मार्च की सुबह से प्रभावी होंगे। ये दाम भोपाल शहर समेत आसपास के 12 जिलों में लागू होंगे। बाकी जिलों में क्षेत्रीय दुग्ध संघों द्वारा दाम बढ़ाए जाएंगे। ढाई वर्ष में एकमुश्त बढ़े दामों से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। हालांकि दूसरे ब्रांड के दूध की तुलना में सांची दूध के दाम फिर भी मामूली रूप से कम है।
एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के प्रबंध संचालक संजय गुप्ता ने बीते दिनों नए दामों को अनुमोदित किया था। जिसके बाद भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आरपीएस तिवारी ने नई दरों को लागू करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। भोपाल शहर में रोजाना ढाई लाख और आसपास के जिलों में एक लाख लीटर सांची दूध की मांग है। इस तरह रोजाना 3.50 लाख लीटर दूध की मांग रोज आ रही है। इसके अलावा सांची दूध से बने उत्पादों की भी मांग बढ़ गई है। खासकर गर्मी में सादा दही, मीठा दही, सादा मठा, नमकीन मदा, लस्सी, रबड़ी की मांग भी अधिक है।