बगदाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक यात्री विमान पर बगदाद हवाईअड्डे पर उतरते समय गोली दागी गई। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह जानकारी मंगलवार को हवाईअड्डे से जुड़े एक सूत्र ने दी। सूत्र ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि सोमवार रात अल-रधवानिया इलाके की ओर से चलीं गोलियां विमान कंपनी फ्लाईदुबई के एक विमान में आ लगीं, जिससे विमान को नुकसान पहुंचा है। अल-रधवानिया इलाका हवाईअड्डे के दक्षिण में है।
सूत्र ने यह कहते हुए विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया कि इराकी विमानन प्राधिकरण जल्द एक आधिकारिक बयान जारी करेगा।
मीडिया रपटों में कहा गया है कि गोलीबारी की इस घटना के बाद अमीरात एयरलाइंस ने मंगलवार को बगदाद जाने वाली उड़ानें रद्द कर दीं।