Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप के दौरान धन जुटाने का काम भी करेंगे वॉटसन

विश्व कप के दौरान धन जुटाने का काम भी करेंगे वॉटसन

सिडनी, 27 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के दौरान अपनी टीम को विश्व खिताब दिलाने के प्रयास के साथ-साथ एक स्वंयसेवी संस्था के लिए धन जुटाते भी दिखेंगे।

वॉटसन ने कहा है कि वह मोटर न्यूरॉन डिजीज (एमएनडी) नाम की एक बीमारी पर शोध के लिए धन जुटाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपने प्रत्येक चौके पर 200, छक्के पर 300 और विकेट पर 300 डॉलर दान देने का आह्वान किया है।

33 साल के वॉटसन ने कहा है कि वह जमा की गई रकम एमएनडी के क्षेत्र में शिद्दत से जुटे डॉक्टर इयान डेविस को सौंप देंगे।

डेविस क्योर 4 एमएनडी नाम की एक संस्था चलाते हैं और वॉटसन कुछ महीने पहले ही उनसे मिले थे। वॉटसन के मुताबिक वह डेविस के समर्पण से हतप्रभ हैं और उनके लिए कुछ करना चाहते हैं।

विश्व कप के दौरान धन जुटाने का काम भी करेंगे वॉटसन Reviewed by on . सिडनी, 27 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के दौरान अपनी टीम को विश्व खिताब दिलाने सिडनी, 27 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के दौरान अपनी टीम को विश्व खिताब दिलाने Rating:
scroll to top