Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अच्युतानंदन ने मणि विरोधी पिल्लै को सराहा | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » भारत » अच्युतानंदन ने मणि विरोधी पिल्लै को सराहा

अच्युतानंदन ने मणि विरोधी पिल्लै को सराहा

तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कद्दावर कम्युनिस्ट नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने मंगलवार को अपने धुर राजनीतिक विरोधी आर. बालकृष्ण पिल्लै का उनके भ्रष्टाचार विरोधी रुख की सराहना की। पिल्लै का यह रुख खास तौर से वित्तमंत्री के. एम. मणि के खिलाफ है। मणि भ्रष्टाचार के एक आरोप का सामना कर रहे हैं।

मजेदार यह है कि अच्युतानंदन जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने भ्रष्टाचार के एक मामले में आर. बालकृष्ण पिल्लै को जेल भेज दिया था। बालकृष्ण पिल्लै माकपा नेता के धुर विरोधी हैं।

अच्युतानंदन ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अवाज बुलंद करने वाले किसी का भी समर्थन करते हैं। चाहे वह पिल्लै या (पी. सी.) जार्ज (सरकार के मुख्य सचेतक और केरल कांग्रेस-मणि के उपाध्यक्ष) हों तो उसका कोई मतलब नहीं।”

केरल की द्विधुव्रीय राजनीति में राजनीतिक दलों के बीच संबंध और राजनीति, जो कि ज्यादातर कांग्रेस नीत यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) और माकपा (मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) नीत एलडीएफ (वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा) के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, मौजूदा समय में ऐसा लगता है कि अच्युतानंदन के बयान के साथ यह कुछ बदल रही है।

पिल्लै आठवें दशक के शुरू में यूडीएफ के संस्थापक नेताओं में एक हैं। वे यूडीएफ से बाहर होने के कगार पर खड़े हैं। उन्हें यूडीएफ की बुधवार की बैठक में नहीं बुलाया गया है।

उन्हें नहीं बुलाने का फैसला उनकी और बार मालिक बीजू रमेश के साथ हुई बातचीत के आडियो के सामने आने के बाद किया गया है। बीजू मुखबिर हैं और पिल्लै के साथ उनकी बातचीत का आडियो पिछले सप्ताह जारी हुआ था।

इस बातचीत में पिल्लै को रमेश से यह कहते हुए पाया गया है कि मणि के खिलाफ अक्टूबर में रमेश द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग के लिए केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं।

रमेश ने दावा किया है कि मणि को पां करोड़ रुपये की रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर एक करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। मणि ने कथित तौर पर राज्य में मयखानों को दोबारा खोलने में मदद करने के एकवज में यह रिश्वत मांगी थी।

मंगलवार को राजनीतिक गतिविधि मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी की गुपचुप बैठक के बाद बढ़ गई। पार्टी उपाध्यक्ष वी. एम. सुधीरन के साथ बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई थी।

यूडीएफ के दूसरे सबसे बड़े घटक इंडियन मुस्लिम लीग के प्रमुख पी. के. कुन्हलिकुट्टी भी सुधीरन से करीबी रिश्ता बनाए हुए हैं।

यह पूछे जाने पर क्या पिल्लै को उनके बयान की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा जाएगा, जवाब दिया गया, “हम अपने फैसले से यूडीएफ की कल (बुधवार) होने वाली बैठक में अवगत करा देंगे।”

माकपा के प्रदेश सचिव पिनरई विजयन ने सोमवार को पर्याप्त संकेत दिया कि पिल्लै को उनके खेमे में शामिल किए जाने के वे विरुद्ध नहीं हैं।

बुधवार को होने जा रही यूडीएफ की बैठक जार्ज के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जब से चांडी सरकार सत्ता में आई है, उन्होंने न केवल पार्टी के लिए बल्कि चांडी सरकार की नींद हराम कर दी है।

अच्युतानंदन ने मणि विरोधी पिल्लै को सराहा Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कद्दावर कम्युनिस्ट नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने मंगलवार को अपने धुर राजनीतिक विरोधी आर. बालकृष्ण पिल्लै का उनके भ्रष्टाचार विरो तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कद्दावर कम्युनिस्ट नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने मंगलवार को अपने धुर राजनीतिक विरोधी आर. बालकृष्ण पिल्लै का उनके भ्रष्टाचार विरो Rating:
scroll to top