पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका), 27 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को हुए मैच में मिली हार को महत्वहीन बताया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी ने सोमवरा को डिविलियर्स के हवाले से कहा, “इसे किसी तरह से सावधान करने वाला नहीं कहा जा सकता। हम पहले से सजग हैं और कहने की जरूरत नहीं है कि हम असावधान नहीं हैं।”
डिविलियर्स ने कहा, “हम हमेशा पूरी तरह सावधान हैं और हर क्षेत्र में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हर विकेट चटकाने के बाद हम शांत बने रहने और अधिक मेहनत करने को लेकर चर्चा करते हैं।”
हाशिम अमला और डेल स्टेन की अनुपस्थिति में रविवार को पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कैरेबियाई टीम ने नौ गेंद शेष रहते नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया।
डिविलियर्स ने हालांकि यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में होने वाले सीरीज के पांचवें एवं आखिरी मैच से पहले कई चीजों में सुधार करने की जरूरत है।
डिविलियर्स ने कहा, “नो बॉल और वाइड के रूप में अतिरिक्त रन लुटाना दुर्भाग्यशाली रहा। अगर आप प्रतिस्पर्धी एकदिवसीय खेलने जा रहे हैं तो आपको छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना होगा। मैंने भी एक कैच छोड़ा और क्षेत्ररक्षण के दौरान और भी कई लापरवाही हुई।”