पेरिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रेंच लीग-1 में इस साल सर्वाधिक गोल करने वाले एलेक्सजेंडर लाकाजेते चोट के कारण लियोन के लिए मोनाको और पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ होने वाले लीग मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे।
लाकाजेते ने फ्रेंच लीग में इस सत्र में सबसे अधिक गोल किए हैं और वह फिलहाल हैमस्ट्रींग की चोट से परेशान चल रहे हैं। लियोन ने कहा है कि लाकाजेते को इस कारण तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहना होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 23 के लाकाजेते को मेट्स के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। लियोन ने वह मैच 2-0 से जीता था।
लाकाजेते 22 लीग मैचों में अब तक कुल 21 गोल कर चुके हैं। मेट्ज के खिलाफ भी लाकाजेते ने एक गोल किया था।
लाकाजेते के एजेंट ने कहा है कि हो सकता है कि उन्हें चोट के कारण तीन मैचों से दूर रहना पड़े।