नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना तीन दिवसीय भारत दौरा समाप्त कर मंगलवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विदाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, “आपका दौरा भारत-अमेरिका के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले गया है और इसने एक नया अध्याय शुरू किया है। शुभ यात्रा।”
उन्होंने ट्वीट किया, “जैसा कि कल बारिश हो रही थी और आज सुबह आपने कहा, बड़े-बड़े देशों में..”
मोदी का इशारा ओबामा द्वारा सिरी फोर्ट स्टेडियम में संबोधन के दौरान बोले गए फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के संवाद की ओर था।