ढाका, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर आगजनी के लिए उकसाने का एक अन्य मामला दर्ज किया गया है। इस महीने के शुरुआत में खालिदा जिया ने एक देशव्यापी सड़क चक्काजाम का आह्वान किया था।
‘बीडीन्यूज24.कॉम’ के मुताबिक पुलिस ने ‘हुकुमर असामी’ के रूप में खालिदा जिया पर मामला दर्ज किया है, जिसमें उन्हें उकसाने और साजिश रचने का जिम्मेदार ठहराया गया है। उन पर ढाका से 100 किलोमीटर दूर कोमिला जिले के चौड़ाग्राम में एक बख्तरबंद वाहन को आग के हवाले करने का आरोप है।
पुलिस अधिकारी उत्तम कुमार चक्रबर्ती ने कहा कि चौड़ाग्राम पुलिस थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद नुरूज्जमान द्वारा सोमवार को मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में खालिदा और अन्य 31 नेताओं सहित बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता आरोपी हैं।
चक्रबर्ती ने कहा कि रविवार को ढाका-चटगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदरपूल में इस बख्तरबंद गाड़ी को आग के हवाले किया गया।
खालिदा गैर दलीय सरकार के तहत देश में जल्द चुनाव कराए जाने की मांग में सहयोगी पार्टियों के गठबंधन का नेतृत्व कर रही हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के नेतृत्व में विफलता के बाद उन्होंने पांच जनवरी से लगातार चक्काजाम का आह्वान किया था।
अब तक बांग्लादेश में इस तरह के चक्का जाम और आगजनी की घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 21 जनवरी को संसद में कहा था कि इस तरह की हिंसा को उकसाने के लिए खालिदा पर अभियोग चलाया जा सकता है।
जात्राबाड़ी पुलिस ने इस क्षेत्र में 23 जनवरी को एक बस को आग के हवाले किए जाने के मामले में शनिवार को बीएनपी प्रमुख के खिलाफ दो मामले दर्ज किए। इस घटना में 27 लोगों की जल कर मौत हो गई थी।
इन मामलों पर बीएनपी प्रमुख खालिदा ने चेतावनी दी है कि “यदि इन्हें नहीं हटाया गया तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतान होंगे।”
अवामी लीग समर्थक परिवहन श्रमिक संगठन ने खालिदा को गिरफ्तार करने के लिए सरकार को 31 जनवरी तक का समय दिया है।