भोपाल। भोज विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर पर चल रही भ्रष्टाचार की जांच के मामले में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा ने कुलपति से पूछताछ की। कुलपति की जांच में ये पहला मौका है जब कुलपति से पूछताछ की गई है। वहीं, अब तक की जांच में सिर्फ यूनिवर्सिटी प्रशासन से दस्तावेज लेकर उनकी गहनता से जांच की जा रही थी।
दो घंटे चली पूछताछ
कुलपति जयंत सोनवलकर के साथ दो घंटे की पूछताछ में संभागीय आयुक्त ने उन पर लगे भ्रष्टाचार की शिकायतों के बारे में बताया साथ ही कुलपति का बयान भी लिया। इसी बीच संभागीय आयुक्त ने कुलपति को दस्तावेजों को पेश करने के लिए मंगलवार तक का समय दिया है। आयुक्त कार्यालय के सूत्र के हवाले से खबर है कि सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर निष्कर्ष निकाला जा रहा है और अगले सप्ताह तक कुलपति की जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी जाएगी।
कुलपति ने क्या कहा
इस मामले में भोज विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर ने कहा है कि उनसे किसी भी तरह के कोई बयान नहीं लिए गए हैं। वित्तीय अनियमितता, टेंडर और भर्तियों से संबंधित मामलों की जानकारी गुलशन बामरा को दे दी गई है। वहीं, वित्त मामलों में उनके वित्त अधिकारी ने सभी बिंदु नोट करा दिए हैं।
क्या है मामला
बता दें, कि भोज विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर पर वित्तीय अनियमितता, स्टडी मैटेरियल की प्रिंटिंग में रिश्वतखोरी, टेंडर घोटाला, बिल क्लीयरेंस से जुड़े मामलों के अलावा भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जिसके चलते राजभवन की जांच चल रही है। इस प्रकरण की जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा संभाल रहे हैं। भोज विश्वविद्यालय के कुलपति पर पिछले एक महीने से चल रही जांच का निष्कर्ष अभी तक नहीं निकल पाया है।