शिमला, 27 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में मंगलवार सुबह सुरक्षा अलार्म तकनीकी गड़बड़ी के कारण बज गया, जिससे यहां हड़कंप मच गया। यह अलार्म ब्रिटिश राज के दिनों से ही इस्तेमाल में लाया जा रहा है।
माल रोड पर केंद्रीय टेलीग्राफ कार्यालय की इमारत पर लगी इस अलार्म ने मंगलवार सुबह एकाएक बजना शुरू कर दिया, जिसे सुन कर आसपास रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर भागे। उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को आनन-फानन में फोन कर मामले की जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “साइरन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इसने बजना शुरू कर दिया था, लेकिन अब इसे ठीक कर दिया गया है।”