दमिश्क, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कुर्दिश सुरक्षा बलों ने सीरिया के उत्तरी शहर कोबेन से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को खदेड़ दिया है, जिसके बाद शहर में चार महीने से चल रहा युद्ध खत्म हो गया है।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि आईएस विरोधी बलों ने सीरियाई शहर के 90 प्रतिशत हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है। अमेरिका सीरिया विरोधी बलों को हवाई हमलों के जरिये मदद दे रहा था।
आईएस ने पिछले साल सितंबर में हमले शुरू किए, जिसके बाद तुर्की से लगी सीमा के हजारों लोगों ने पलायन किया। आईएस ने कुर्दिश शहर कोबेन पर हमले से पहले आसपास के करीब 300 गांवों को अपने कब्जे में ले लिया था।
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, इस युद्ध में कम से कम 1,600 लोग मारे गए, जिनमें से 1,196 जिहादी शामिल हैं।